Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः हापुड़ में पुलिस और बदमाशों के बीच चली गोली, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

यूपीः हापुड़ में पुलिस और बदमाशों के बीच चली गोली, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

By Rakesh 

Updated Date

हापुड़। यूपी के हापुड़ जिले में सिंभावली थाना पुलिस की बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। सिंभावली थाना पुलिस शनिवार शाम बंडा नहर के पास चेकिंग कर रही थी। तभी दो बाइक सवार संदिग्धों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लग गई। घायल बदमाश का नाम सौरभ है। जबकि मौके का फायदा उठाकर घायल बदमाश का दूसरा साथी फरार हो गया है। गिरफ्तार बदमाश सौरभ काफी शातिर है।

उसने 25 जुलाई को सिंभावली थाना क्षेत्र में एक किसान के साथ मोबाइल व नगदी की लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी सौरभ के पास से लूटा हुआ मोबाइल, एक तमंचा और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।

घायल बदमाश सौरभ पर अलग-अलग जनपदों में लूट व चोरी के करीब दर्जनभर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस फरार हुए इसके दूसरे साथी की भी तलाश कर रही है।

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार
Advertisement