उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया. जसराना के पाढ़म के मुख्य बाजार में स्थित एक दुकान और उसके ऊपर मने मकान में भीषण आग लग गई. आग लगने से एक ही परिवार के नौ लोगों में से छह की मौत हो गई है. इसमें तीन बच्चे, दो महिला और एक पुरुष शामिल हैं. एसएसपी आशीष तिवारी ने ये जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. आग इतनी भीषण थी कि इस पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां पहुंचीं.
पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में
कसबा पाढ़म निवासी रमन प्रकाश के मकान में देर शाम आग लग गई.इसकी जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो उन्होंने आग पर काबू पाने के साथ ही फायर विभाग को सूचना दी. करीब एक घंटे तक फायर विभाग की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची. इस बीच आग मकान में बनी तीन दुकानों के साथ तलघर में भी फैल गई. करीब एक घंटे बाद फायर विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब कहीं जाकर आग बुझाने की कार्रवाई शुरू हो सकी.आग इन्वर्टर में शार्ट शर्किट के कारण लगी थी.
मरने वालों की पहचान मनोज कुमार रामनप्रकाश (35), नीरज पत्नी मनोज कुमार (35), हर्ष पुत्र मनोज कुमार (12), भारत पुत्र मनोज (8), शिवानी पत्नी नितिन (32), तेजस्वी पुत्री नितिन (3 माह) के रूप में हुई है.
सीएम ने जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आग लगने की घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर तेजी से राहत कार्य कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने इस हादसे में मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता दिए जाने के निर्देश भी दिए हैं. मुख्यमंत्री ने इस हादसे में जनहानि पर दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद फिरोजाबाद के जसराना में एक दुकान में आग लगने की दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है।
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) November 29, 2022
मुख्यमंत्री जी ने इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख की आर्थिक सहायता राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं।
पढ़ें :- DM शिव सहाय अवस्थी की सख़्ती से जिला उद्योग बंधु बैठक सफल, उद्यमियों को मिला भरोसा
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) November 29, 2022