Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः मुरादाबाद में अंडरपास में भरा बाढ़ का पानी, कई वाहन फंसे

यूपीः मुरादाबाद में अंडरपास में भरा बाढ़ का पानी, कई वाहन फंसे

By Rakesh 

Updated Date

मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद जिले में ट्रेन के अंडरपास में कई फीट पानी भर जाने से कई वाहन फंस गए। पानी में गाड़ी बंद हो जाने पर चालक परेशान हो गए। अंडरपास में पानी भरा होने से एक पिकअप गाड़ी बंद हो गई। जिसे लोगों ने धक्का लगाकर बाहर निकाला। वहीं दो पहिया गाड़ियां भी पानी में फंसी रहीं।

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

मामला मुरादाबाद के भोजपुर थाना इलाके के सेहल स्थित ट्रेन अंडरपास का है , जहां पर रामगंगा और ढेला नदी का पानी भरा हुआ है, जिसके चलते कई गांवों का संपर्क मार्ग भी बंद हो गया है। लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बरसात के बाद अब मैदानी इलाकों में भी नदियों ने विकराल रूप धारण किये हुए है, जिसके चलते रामगंगा नदी ने मुरादाबाद जनपद के दर्जनों गांवों को अपनी चपेट में ले रखा है। हजारों लोग इस बाढ़ की मार झेलने को मजबूर हैं।

Advertisement