क्या आप भी उन लोगों में से है जो दिन-रात मैदे से बनी चीजें खाना पसंद करते है मोमोज, चॉऊमीन, मैगी को चटकारे लेकर खाते है अगर हां तो आज से अभी से बंद कर दीजिए क्योंकि मैदा आपके लिए नुकसानदायक है यह तो आप जानते है लेकिन यह कई बीमारियों का कारण भी बन सकता है यह नहीं जानते होंगे आज हम आपको बताने जा रहे है कि कितना नुकसान आपको मैदा पहुंचाएगा चलिए जानते है
पढ़ें :- पांच साल में सात बार.... छूटे न टीका एक भी बार
कितना नुकसान पहुंचाता है मैदा इससे पहले यह जानना जरूरी है कि मैदा बनता कैसे है बता दें कि मैदा गेहूं से ही बनता है जिस तरीके से आटे के लिए गेहूं को अच्छे तरीके से साफ करके पीसा जाता है तो ठीक वहीं तरीका मैदा के लिए इस्तेमाल किया जाता है फिर धो कर गेहूं की ऊपरी परस को हटा लिया जाता है फिर इसको बहुत ही बारीक पीसा जाता है तब जाकर हमे मैदा मिलता है.
मैदा सेहत के लिए काफी हानिकारक माना जाता है आटा और मैदा दोनों ही गेहूं से ही बनता है लेकिन ज्यादा हानिकारक मैदा होता है ऐसा इसीलिए क्योंकि मैदा बनाते समय ऊपरी हिस्सी गेहूं का हटा लिया जाता है जिससे गेहूं के फाइबर निकल जाते है और यहीं कारण है कि जो भी ऐसी चीजें हो जिनके ऊपर से फाइबर हटा ली जाए उस खाने को पचाया नहीं जा सकता है और जो खाना नहीं पचता है वो आंतों में चिपक जाता है जो कि कई तरीके की गंभीर बीमारियां पैदा कर सकता है कब्ज की दिक्कत भी आपको हो सकती है. इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि मैदा ज्यादा मात्रा में तेल सोखता है फिर तेल के कारण आपको हर वक्त भारीपन महसूस होता है इससे आपका वजन भी बढ़ सकता है.
मैदे की जगह करें इसका उपयोग
पढ़ें :- टीबी इलाज में बड़ी खोज: IIT बॉम्बे ने बताया दवाओं को धोखा देने की पूरी प्रक्रिया
अगर आपको मैदे से बनीं चीजें खाने का मन करता है तो ऐसे में आप वो चीज आटे का बना कर सेवन कर सकते है स्वाद दोनों का एक ही आएगा और अब तो मार्केट में भी आटे से बनीं चीजें भी आने लगी है जैसे की आटे की मैगी आटे से बनें मोमोज तो कोशिश करें की आप मैदे का सेवन कम से कम करें