इटावा शहर में एक शादी समारोह कार्यक्रम में पहुंचे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से की बात कहा कि निकाय चुनाव पर कहा कि पहले बीजेपी ने कुछ मंत्रियों और अधिकारियों को खुश करने के लिए आरक्षण किया गया।
पढ़ें :- क्यों सुल्ताना का सपना हर किसी को पढ़ना चाहिए- भले ही आप साहित्य से दूर हों-
आरक्षण में किसी के साथ भेदभाव नही होगा और सरकार अपना पक्ष ठीक से रखेगी और निकाय चुनाव जल्द होगा, जो चुनाव से भाग रहे हैं वहीं चुनाव नहीं चाह रहै है।
बीजेपी के लोग मैनपुरी की हार से अभी उबर नहीं पाए दोनों जिलों की पुलिस आसपास के जिलों की पुलिस कितने अधिकारी प्राइवेट ड्रेस में बूथ मैनेजमेंट देख रहे थे उसके बावजूद भी मैनपुरी की जनता ने उन्हें हराया।
नगर निगमों में उन्होंने कोई काम नहीं किया डेंगू वहीं फैला जहां पर भाजपा के मेयर थे या उनके नगर पालिका के अध्यक्ष थे और वही लोग मरे पूरा नहीं हटा पाए किसी भी शहर का यह लोग। गांव पर समाजवादी पार्टी के मेयर थे वहां पर इन लोगों ने बजट नहीं दिया है।
बीजेपी द्वारा मैनपुरी मॉडल पर किए गए पलटवार पर अखिलेश यादव ने कहा कि जितना काम समाजवादी और नेता ने किया यह लोग कहीं काम नहीं कर पाए। अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के मुलाकात पर कहा कि दोनों मिलकर चिंता है कही यूपी ना हार जाए।