Delhi News:संसद भवन को उड़ाने की धमकी देने के मामले में पूर्व सपा विधायक किशोर समरीते को भोपाल से किया गया गिरफ्तार, पूर्व विधायक की पहचान 59 वर्षीय किशोर समरीतेके रूप में हुयी है,यह गिरफ्तारी संसद भवन को बम से उड़ाने के मामले में हुआ है
पढ़ें :- Delhi News: 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को मिला आयुष्मान योजना कार्ड, 10 लाख तक का मिलेगा मुफ्त इलाज
बीते हफ्ते संसद भवन के पास एक बैग मिला था जिसमे धमकी भरा पत्र और राष्ट्रीय ध्वज, संविधान एवं जिलेटिन की छ्ड़े थी,ऐसा ही बैग लोकसभा अध्यक्ष, लोकसभा एवं राज्यसभा के सिक्योरिटी जनरल को भी भेजा गया था जिसमे धमकी भरा पत्र एवं जिलेटिन की छड़ें थीं,पत्र में लिखा था कि अगर 70 सूत्रीय मांगें पूरी नहीं हुई तो वह संसद भवन को बम से उड़ा देगा, इसके लिए उसने 30 सितंबर को अंतिम समय सीमा भी तय कर दी थी
इस घटना के बाद क्राइम ब्रांच स्पेशल सेल ,आईबी एवं एन्य सुरक्षा एजेंसियां ने अपने हिसाब से जांच शुरू कर दी थी,आरोपी की तलाश करते हुये पुलिस भोपाल पहुंची और किराए के मकान में रह रहे पूर्व सपा विधायक किशोर समरीते को दबोच लिया
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को टीम लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। स्पेशल सीपी ने बताया कि अभी तक की जांच में पाया गया है कि किशोर ने यह हरकतें प्रचार पाने के लिए की हैं। अब पूछताछ के बाद उसकी हरकतों के पीछे के उद्देश्यों की जानकारी मिल सकेगी।