पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने शहबाज की सरकार पर निशाना साधा है। इमरान ने कहा, पाकिस्तान के अगले सेना प्रमुख की नियुक्ति का फैसला लंदन में किया जाएगा। शबबाज शरीफ और उनके भाई नवाज शरीफ के बीच लंदन में हुई मीटिंग की आलोचना की है।
पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
वही शहबाज शरीफ ने देश के सेना अध्यक्ष के चुनाव पर चर्चा की थी। इमरान खान ने इमरान खान ने कहा कि ‘इसका फैसला लंदन में हो रहा है कि पाकिस्तान का आर्मी चीफ कौन बनेगा।’ इमरान खान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के लॉन्ग मार्च को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए यह बातें कही उन्होंने आगे कहा, ‘देश के अहम फैसले विदेशों में और पाकिस्तान को पिछले 30 साल से लूटने वालों द्वारा लिए जाते हैं।’
वही पीएम शहबाज ने सेना प्रमुख की नियुक्ति पर बातचीत की और पीटीआई प्रमुख ने अपनी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘आज, लंदन में एक तमाशा हो रहा है। ऐसा कहीं नहीं होता है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ लंदन में हैं। बैठक का उद्देश्य क्या है? पाकिस्तान सेना प्रमुख चुनने के फैसले पर बातचीत हो रही है।