Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. संभलः घर को बनाया पटाखा गोदाम, हो गया विस्फोट और चली गई मां-बेटी समेत चार की जान

संभलः घर को बनाया पटाखा गोदाम, हो गया विस्फोट और चली गई मां-बेटी समेत चार की जान

By Rajni 

Updated Date

संभल। यूपी के संभल जिले के गुन्नौर में मंगलवार शाम को पटाखे के गोदाम में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई। जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाके से मकान पूरी तरह से जमींदोज हो गया।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

पुलिस ने मलबे में दबे 15 लोगों को बाहर निकाला। इनमें मां-बेटी समेत 4 की मौत हो गई। धमाका इतना तेज था कि 45 मिनट तक पटाखे दगते रहे। इसकी आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। हादसे के बाद पुलिस ने 700 मीटर तक घनी आबादी वाले इस मोहल्ले को खाली करा दिया था।

पुलिस ने पटाखा कारोबारी को किया गिरफ्तार 

पुलिस ने पटाखा कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना गुन्नौर कस्बे के मोहल्ला सराय की है। पुलिस ने इलाके में चेकिंग अभियान चलाकर पांच कुंतल  पटाखे बरामद किए हैं। हादसे की जांच के लिए बम निरोधक दस्ते की टीम गुन्नौर पहुंच गई है। मोहल्ला सराय के पटाखा कारोबारी साबिर अली ने घर में ही पटाखा गोदाम बना रखा था।

मंगलवार शाम को इसी गोदाम में आग लगने से विस्फोट हो गया। जिससे साबिर अली का पूरा मकान जमींदोज हो गया। हादसे में साबिर की पत्नी गुड्डो (40), बेटी अनम (25), पड़ोस में रहने वाले पप्पू की 12 साल की बेटी सुमैया और जसवंत के 6 महीने के बेटे ओम की मौत हो गई। भीषण ब्लास्ट के बाद मोहल्ला सराय में भगदड़ मच गई।

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार

एहतियातन पूरे मोहल्ले को खाली कराया गया

विस्फोट से साबिर के मकान के अलावा चार और मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जबकि 6 से ज्यादा मकानों में दरारें आई हैं। मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने एहतियातन इस मोहल्ले को पूरी तरह खाली करा दिया है।

हादसे की सूचना पाकर मौके पर डीएम मनीष बंसल और एसपी चक्रेश मिश्रा समेत कई अफसर मौके पर पहुंचे। 15 लोगों को मलबे से निकालकर तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। घायलों में प्रमोद, जेएफ सैमुयल के तीन बेटे रवि, प्रमोद और राजेश, मैरी, प्रवेश, शानू और मोनू, विमल शामिल हैं। साबिर अली के पड़ोसी मौलाना उवैस, अफजल, नासिर और पूरन के मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

Advertisement