Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Odisha news:नबरंगपुर जिले में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, सड़क हादसे में 4 लोगो की मौत

Odisha news:नबरंगपुर जिले में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, सड़क हादसे में 4 लोगो की मौत

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Nabrangpur News:ओडिशा में कोहरे की वजह से कार पेड़ से जा टकराई,यह हादसा ओडिशा के नबरंगपुर जिले की है जहां तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई,इस हादसे में 4 लोगो की मौत हो गई है,और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा उसका इलाज शुरू कर दिया गया है

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

इस दर्दनाक हादसे से चारों तरफ चीख-पुकार मच गई. ओडिशा के नबरंगपुर जिले में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना डाबुगांव इलाके के सोरगुडा में उस समय हुई, जब कार में सवार पांच लोग शनिवार तड़के जिले के उमेरकोट में एक समारोह में शामिल होकर अपने घर नबरंगपुर शहर कार से लौट रहे थे.

उन्होंने कहा कि कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने कोरापुट अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया और एक अन्य व्यक्ति की बेहतर इलाज के लिए आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम ले जाते समय मौत हो गई.

Advertisement