Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः हरदोई में पानी भरे गड्ढे में डूबकर चार भाई-बहनों की मौत, गांव में पसरा मातम

यूपीः हरदोई में पानी भरे गड्ढे में डूबकर चार भाई-बहनों की मौत, गांव में पसरा मातम

By Rajni 

Updated Date

हरदोई। यूपी के हरदोई जिले के पचदेवरा थानाक्षेत्र के मैकपुर में चार बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई। गंगा एक्सप्रेस के लिए मिट्टी की खुदाई होने से वहां गड्ढा बन गया था। इस बीच बारिश के कारण गड्ढे में पानी भर गया था। पड़ोसी गांव के चार चचेरे भाई-बहन बकरियां चराने वहां गए थे।

पढ़ें :- कार ने महिला और बच्चे को रौंदा, दोनों की मौत, चालक फरार

एनडीआरएफ ने चारों बच्चों के शवों को गड्ढे से निकाला

इस दौरान उसी गड्ढे में किशोर नहाने चला गया। पानी ज्यादा होने के कारण किशोर डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए एक-एक कर तीन बच्चे गहरे पानी में उतरे और वह भी डूब गए। जिससे चारों की मौत हो गई। एनडीआरएफ की टीम ने बच्चों के शवों को गड्ढे से बाहर निकाला।जानकारी मिलते ही डीएम, एसपी, एएसपी पश्चिमी और सीओ शाहाबाद घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी।

पचदेवरा थाने के मैकपुर पुरारी के बगल से गंगा एक्सप्रेस-वे बनाने का काम चल रहा है। एक्सप्रेस-वे के लिए मैकपुर निवासी साबिर अली के खेत से साढ़े तीन फीट मिट्टी खोदने का करार हुआ था। लेकिन करार को दर-किनार करते हुए वहां से करीब 12 फीट मिट्टी की खुदाई करने से बड़ा गड्ढा हो गया था। जिसमें बारिश का पानी भरा हुआ है।

गुरुवार की सुबह साबिर अली का 14 वर्षीय पुत्र लुक्का और 16 वर्षीय पुत्री खुशनुमा और साबिर के भाई शौकीन अली का 12 वर्षीय पुत्र नफीस और 9 वर्षीय सोनू एक साथ गांव के पूरब उसी गड्ढे के पास बकरियां चरा रहें थे। बताया गया है कि लुक्का उसी गड्ढे में नहाने गया और गहराई होने से डूबने लगा। उसे डूबता देख उसकी बहन बेबी भी कूद पड़ी।

पढ़ें :- बच्चा चोरी का आरोप लगाकर तीन साधुओं को पीटा

गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कर रही कंपनी पर लगाया लापरवाही का आरोप

इसके बाद चचेरे भाइयों नफीस और सोनू ने एक के बाद एक कर छलांग लगा दी। नतीजतन चारों बच्चे उसी में डूब गए। इसका पता होते ही वहां कोहराम मच गया।लोगों का कहना है कि गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कर रही कंपनी की मनमानी के चलते इस तरह का दर्दनाक हादसा हुआ। बच्चों के घर में मातम पसरा है।

Advertisement