Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सबसे तेज़ 500 करोड़ कमाने का रिकार्ड गदर-2 के नाम

सबसे तेज़ 500 करोड़ कमाने का रिकार्ड गदर-2 के नाम

By Rakesh 

Updated Date

मुंबई। सनी देओल की फिल्म ‘गदर-2’ ने बॉक्स ऑफिस पर नया रिकार्ड बनाया है। इस फिल्म में ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 500 करोड़ क्लब का हिस्सा बन चुकी हैं।चौथे रविवार को रिकॉर्ड-तोड़ 7.80 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 501 करोड़ रुपए हो चुका है।

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

जिसके बाद अब फिल्म का अगला टारगेट बाहुबली-2 के कलेक्शन रिकॉर्ड हैं। गौरतलब हैं कि बाहुबली-2 के हिंदी वर्जन ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 510.99 करोड़ रुपए की कमाई की थी।जो अब तक किसी फिल्म के द्वारा की गई सबसे ज्यादा कमाई हैं।

गदर की बात करें तो मात्र 24 दिनों में 500 करोड़ क्लब में शामिल होकर अब यह फिल्म सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली फिल्म भी बन गई है। इसके अलावा 500 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली यह तीसरी हिंदी फिल्म भी बन चुकी है। इससे पहले सिर्फ बाहुबली-2 और पठान ही इस क्लब में शामिल हो पाए थे।

सूत्रों के मुताबिक, फिल्म ने वर्ल्डवाइड भी 650 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, अमेरिका और UK जैसे देशों में यह अच्छी कमाई कर रही है।

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
Advertisement