सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ‘गदर-2’ 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। जिसका निर्माण और निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है।फिल्म में उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा, सनी देओल के बेटे जीते का रोल प्ले कर रहे हैं।जिन्होने फिल्म की शूटिंग के दौरान हुए खास किस्सों के बारे में बात की।उत्कर्ष का कहना है कि उनके पापा को प्रोफेशनल न होने पर काफी गुस्सा आता है जिसका नमूना उन्हे फिल्म के पार्ट 1 में ही मिल गया था।जहां उन्हे एक जोरदार थप्पड़ खाना पड़ा था।उत्कर्ष ने बताया कि फिल्म में सनी और अमीषा का इंपोर्टेंट सीन चल रहा था लेकिन उस वक्त वो सिर्फ 5 साल के थे और शूटिंग की सीरियसनेस के बारे में उन्हे कुछ नहीं पता था।ऐसे में उन्हे अपने पापा से जोरदार थप्पड़ खाना पड़ा था,उन्होने कहा था कि सब इतनी मेहनत कर रहे तो तुम्हे भी मेहनत करनी होगीं जबकि उत्कर्ष तीन रातों से सोए नहीं थे। लेकिन अब इतने साल पापा के साथ काम करके मैं जिम्मेदारी और प्रोफेशनलिज़म दोनों ही सीख गया हूं। इसलिए इस बार वो रूप देखने को नहीं मिला।उत्कर्ष ने बताया कि फिल्म की कहानी को लेकर भी इतना लंबा इंतज़ार इसलिए करना पड़ा क्योकि कोई कहानी परफेक्ट नहीं लग रही थी।कई बार कहानी डिस्कस होती, लेकिन फिर साइड कर दी जाती। लेकिन लॉकडाउन के दौरान गदर एक प्रेमकथा के राइटर शक्तिमान तलवार ने ‘गदर-2’ की कहानी सुनाई जिसके बाद इसकी कास्टिंग को लेकर तय किया गया कि फिल्म को दर्शकों से ज्यादा कनेक्ट करने के लिए फिल्म की ज्यादातर स्टारकास्ट रिपीट की जाएगी।क्योंकि ऑडियंस उनके साथ पहले से ही कनेक्टेड है। हालांकि, इसमें से कई एक्टर्स आज हमारे बीच नहीं हैं पर फिर भी कलाकार रिपीट किए गए हैं। फिल्म में बच्चे जीत के किरदार को भी लोगों ने काफी पसंद किया था। जिसके बाद जीत के किरदार की जरूरत भी थी यही वजह रही कि मेरा सिलेक्शन हो गया।साथ ही लोगों को भरोसा भी था कि मैं अच्छा काम कर सकूंगा।
- हिन्दी समाचार
- बॉलीवुड
- गदर 2 के उत्कर्ष बोले सेट पर बांप-बेटे नहीं, एक्टर-डायरेक्टर है
गदर 2 के उत्कर्ष बोले सेट पर बांप-बेटे नहीं, एक्टर-डायरेक्टर है
By Rakesh
Updated Date