लखनऊ। पुलिस ने इंस्टाग्राम के जरिए दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में नकली नोट सप्लाई करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। लखनऊ पुलिस ने बाराबंकी के रहने वाले गैंग के सरगना समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
पढ़ें :- यूपी STF ने जिला पंचायत सदस्य को नोएडा से किया गिरफ्तार
गैंग के पास से 3 लाख के नकली नोट भी बरामद किए गए हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 20 हजार में एक लाख के नकली नोट सप्लाई करते थे। 500,200 और 100 रुपए के नकली नोट छापकर इंस्टाग्राम के जरिए नकली नोट के सौदागरों से डीलिंग होती थी। लखनऊ पुलिस ने मड़ियांव इलाके से इंस्टाग्राम के जरिए नकली नोटों का कारोबार करने वाले गैंग के सदस्यों को गिरफतार किया है।