Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. गौतम अडानी ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के टॉप 10 अरबपतियों की लिस्ट से हुए बाहर

गौतम अडानी ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के टॉप 10 अरबपतियों की लिस्ट से हुए बाहर

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Bloomberg Billionaires Index: भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की संपत्ति में लगातार कमी देखि गई है जिसके चलते वह ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के टॉप 10 अरबपतियों की लिस्ट से बाहर हो गए है। ब्लूमबर्ग की लिस्ट के अनुसार गौतम अडानी अब दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

पढ़ें :- टैरिफ के नाम पर दुनियां को धमकाने वाले ट्रंप अपनी ही घर में फंसे

अडानी अब 11वें स्थान पर
सोमवार को गौतम अडानी को 8.21 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ, जिससे वो 11वें स्थान पर आ गए। मैक्सिकन अरबपति कार्लोस स्लिम ने शीर्ष दस की सूची में गौतम अडानी का स्थान लिया है। बिजनेस मैग्नेट के नाम से मशहूर कार्लोस स्लिम (Mexican billionaire Carlos Slim) की संपत्ति 85.7 बिलियन डॉलर है, जो गौतम अडानी की कुल संपत्ति से 1.3 बिलियन डॉलर अधिक है।

अमेरिका स्थित फोरेंसिक रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने पिछले बुधवार को अडानी समूह पर स्टॉक हेरफेर और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। इसके बाद से अडानी के शेयरों में गिरावट शुरू हुई। अडानी समूह की सात सूचीबद्ध कंपनियों में से चार में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई, जिसमें अडानी टोटल गैस, अडानी पावर और अडानी विल्मर और अडानी ग्रीन एनर्जी के लोअर सर्किट लगे।

रिपोर्ट के बाद गौतम अडानी की कुल संपत्ति में लाखों डॉलर का नुकसान हुआ। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स लिस्ट के अनुसार गौतम अडानी की कुल संपत्ति बुधवार को 6 बिलियन डॉलर और शुक्रवार को 20.8 बिलियन डॉलर घटी और अब यह 84.4 बिलियन डॉलर हो गई है। हिंडनबर्ग रिपोर्ट के आने से पहले गौतम अडानी की संपत्ति 121 बिलियन डॉलर थी।

हिंडनबर्ग रिसर्च ने उठाएं हैं सवाल
बता दें कि हिंडनबर्ग रिसर्च की साख पर सवाल उठाते हुए अडानी ग्रुप ने कहा, “विडंबना यह है हिंडनबर्ग या उसके कर्मचारियों या उसके निवेशकों के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता है। इसकी वेबसाइट का कहना है कि संगठन के पास ऐसा अनुभव है जो दशकों तक फैला है और फिर भी ऐसा लगता है कि इसे केवल 2017 में स्थापित किया गया है।”

पढ़ें :- PM Modi और Shashi Tharoor की मंच पर हल्की-फुल्की बातचीत बनी चर्चा का विषय, Vizhinjam Port के उद्घाटन में दिखी सद्भावना

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर अडानी समूह ने कहा था, “यह केवल किसी विशिष्ट कंपनी पर एक अवांछित हमला नहीं है, बल्कि एक सोची समझी साजिश है। यह भारत, भारतीय संस्थानों की स्वतंत्रता, अखंडता और गुणवत्ता और भारत की विकास की कहानी और महत्वाकांक्षा पर हमला है।”

Advertisement