Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Delhi: जर्मनी की विदेश मंत्री का भारत दौरा, चांदनी चौक पर की खरीदारी, पेटीएम से किया भुगतान

Delhi: जर्मनी की विदेश मंत्री का भारत दौरा, चांदनी चौक पर की खरीदारी, पेटीएम से किया भुगतान

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

भारत के दो दिवसीय दौरे पर आईं जर्मनी की विदेश मंत्री एन्नालेना बाएरबॉक ने मंगलवार को पुरानी दिल्ली की गलियों में खरीदारी करते हुए कुछ वक्त बिताया. पुरानी दिल्ली में खरीदारी करते हुए उनकी तस्वीर को भारत और भूटान में जर्मन राजदूत फिलिप एकरमैन ने ट्विटर पर पोस्ट किया है. उन्होंने खरीदारी की तस्वीर भी पोस्ट की है. अपने पोस्ट पर उन्होंने कैप्शन लिखा कि विदेश मंत्री के दौरे का पहला दिन बेहद रोमांचक और व्यस्त रहा. विदेश मंत्री एन्नालेना बाएरबॉक ने चांदनी चौक में खरीदारी के बाद पेटीएम से पैसों का भुगतान किया.

पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को

जर्मन राजदूत फिलिप एकरमैन ने किया ट्वीट

जर्मन राजदूत फिलिप एकरमैन ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ फोटो भी पोस्ट किये हैं. तस्वीरों में बाएरबॉक ने सीसगंज गुरुद्वारा में कुछ महिलाओं के साथ फोटो खिंचवाई. इसके बाद दूसरी तस्वीर में उन्हे चांदनी चौक पर एक स्थानीय दुकान पर पारंपरिक भारतीय परिधान देखते हुए देखा जा सकता है.

बाएरबॉक ने भारत की अपनी आधिकारिक यात्रा को ‘एक दोस्त से मुलाकात का एहसास’ बताया. जर्मन विदेश मंत्री पांच दिसंबर को भारत पहुंची थीं. दिल्ली में राजघाट जाकर उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने दिल्ली मेट्रो में भी सफर किया. एन्नालेना बाएरबॉक की अगुआई में जर्मन प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को निर्वाचन सदन में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्तों अनूप चंद्र पांडे व अरुण गोयल से मुलाकात की.

Advertisement