Berlin: पश्चिमी जर्मनी के रेक्लिंगहौसेन शहर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है,रेक्लिंगहौसेन शहर में एक बच्चे की मौत ट्रेन की चपेट में आने और घसीटने के बाद हो गई,और एक अन्य इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया,यह घटना गुरुवार की है.
पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
इस घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस ने कहा कि कई नौजवान ट्रेन दुर्घटना में शामिल थे, लेकिन उन्होंने और अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया.फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच मे जुटी है.