प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज स्वामी विवेकानंद की 159वीं जयंती के मौके पर पुडुचेरी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं को देश की असल ताकत बताते हुये कहा कि आज दुनिया भारत को एक आशा और विश्वास की दृष्टि से देख रही है। भारत आज जो कहता है, दुनिया उसे आने वाले कल की आवाज मानती है। क्योंकि, भारत अपने सामर्थ्य और सपनों से युवा है। भारत अपने चिंतन और चेतना से भी युवा है।
पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा
उन्होंने कहा कि भारत के युवाओं के पास डेमोग्राफिक डिविडेंड के साथ-साथ लोकतांत्रिक मूल्य भी हैं, उनका डेमोक्रेटिक डिविडेंड भी अतुलनीय है। भारत अपने युवाओं को डेमोग्राफिक डिविडेंड के साथ-साथ डवलपमेंट ड्राइवर भी मानता है।
#Delhi: भारत के युवाओं के पास डेमोग्राफिक डिविडेंड के साथ साथ लोकतांत्रिक मूल्य भी हैं, उनका डेमोक्रेटिक डिविडेंड भी अतुलनीय है।
भारत अपने युवाओं को डेमोग्राफिक डिविडेंड के साथ साथ डवलपमेंट ड्राइवर भी मानता है: PM @narendramodi #NationalYouthFestival #SwamiVivekananda pic.twitter.com/rWBSxKR3Ti
— India Voice (@indiavoicenews) January 12, 2022
पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत के युवा में अगर टेक्नोलॉजी का आकर्षण है, तो लोकतन्त्र की चेतना भी है। आज भारत के युवा में अगर श्रम का सामर्थ्य है तो भविष्य की स्पष्टता भी है। इसलिए, भारत आज जो कहता है, दुनिया उसे आने वाले कल की आवाज मानती है।
आजादी में युवा पीढ़ी के बलिदान को किया याद
प्रधानमंत्री ने आजादी के लिये युवा पीढ़ी के बलिदान का उल्लेख करते हुये कहा कि आज के युवाओं को देश के लिये जीना है और हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को पूरा करना है। उन्होंने युवाओं की क्षमता और सामर्थ्य का हवाला देते हुये कहा कि वो पुरानी रूढ़ियों का बोझ लेकर नहीं चलता। युवा, खुद को और समाज को नई चुनौतियों और नई मांग के हिसाब से विकसित कर सकता है।
#Delhi: युवा में वो क्षमता होती है, वो सामर्थ्य होता है कि वो पुरानी रूढ़ियों का बोझ लेकर नहीं चलता, वो उन्हें झटकना जानता है।
पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को
यही युवा, खुद को, समाज को, नई चुनौतियों, नई डिमांड के हिसाब से evolve कर सकता है, नए सृजन कर सकता है: PM @narendramodi #NationalYouthFestival pic.twitter.com/qDMOOW67cw
— India Voice (@indiavoicenews) January 12, 2022
इसके साथ-साथ उन्होंने ओपन एयर थियेटर युक्त एक प्रेक्षागृह पेरुनथलैवर कामराजर मनीमण्डपम का भी उद्घाटन किया, जिसे लगभग 23 करोड़ रुपये की लागत से पुडुचेरी सरकार ने निर्मित किया है। इसे मुख्य रूप से शैक्षिक उद्देश्य के लिये इस्तेमाल किया जायेगा। यहां एक हजार से अधिक व्यक्तियों के बैठने की क्षमता है।
#Delhi: प्रधानमंत्री @narendramodi ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ओपन एयर थियेटर युक्त एक प्रेक्षागृह पेरुनथलैवर कामराजर मनीमण्डपम का उद्घाटन किया, जिसे लगभग 23 करोड़ रुपये की लागत से पुडुचेरी सरकार ने निर्मित किया है।@BJP4Puducherry #NationalYouthFestival #SwamiVivekananda pic.twitter.com/1teYYQWvMX
— India Voice (@indiavoicenews) January 12, 2022
पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
प्रधानमंत्री ने “मेरे सपनों का भारत” और “अनसंग हिरोज ऑफ इंडियन फ्रीडम मूवमेन्ट” (भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के गुमनाम महानायक) पर चयनित निबंधों का अनावरण किया। एक लाख से अधिक युवाओं ने इन दो विषयों पर निबंध लिखे थे, जिनमें से कुछ निबंधों को चुना गया है।
#Delhi: Today’s youth has a ‘Can Do’ spirit which is a source of inspiration for every generation.
ये भारत के युवाओं की ही ताकत है कि आज भारत डिजिटल पेमेंट के मामले में दुनिया में इतना आगे निकल गया है: PM @narendramodi #NationalYouthFestival #SwamiVivekananda @BJP4Puducherry pic.twitter.com/rqrhNnKxzf
— India Voice (@indiavoicenews) January 12, 2022