Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. दिल्लीवासियों को राहतः पानी के गलत बिल से मिलेगा छुटकारा, एक अगस्त से OTS योजना लागू

दिल्लीवासियों को राहतः पानी के गलत बिल से मिलेगा छुटकारा, एक अगस्त से OTS योजना लागू

By Rajni 

Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को बड़ी राहत दी है। पानी के गलत बिल से छुटकारा दिलाने के लिए केजरीवाल सरकार वन टाइम सेटलमेंट (OTS) योजना लेकर आ रही है, जो 1 अगस्त 2023 से लागू होगी। यह योजना तीन महीने तक चलेगी।

पढ़ें :- शराब की दुकान में धारदार हमला — सेल्समैन पर चाकू और हॉकी स्टिक से जानलेवा वार

बिलों को दो कैटेगिरी में बांटा गया है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि 1 अगस्त के बाद से समय पर पानी का बिल जमा करें। कहा कि जिन लोगों के गलत बिल आए हैं, वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। 11 लाख लोगों के पानी के बिल गलत हैं। बिल ठीक होने के बाद सात लाख लोगों के बिल जीरो हो जाएंगे।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना काल में लोगों के पानी के बिल एक्यूमूलेट हो गए थे। दिल्ली में 27.6 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं, जिसमें से 11.7 लाख पर एरियर्स हैं। इन सबको जोड़ा जाए तो 5,737 करोड़ के एरियर्स हैं। अगर हम सभी बिलों को ठीक करने की कोशिश करते तो हमें 100 साल से ज्यादा का वक्त लग जाता।

सुरक्षा की दिशा में भी उठाया बड़ा कदम

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है। इसलिए हम वन टाइन सेटलमेंट योजना लेकर आए हैं। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की केजरीवाल सरकार महिला सुरक्षा की दिशा में भी एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। सचिवालय में हुई बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया।

पढ़ें :- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: बड़े दांव और दिलचस्प मुकाबले

दिल्ली में स्मार्ट-स्ट्रीट लाइट योजना को सैद्धांतिक मंज़ूरी दी गई। ये योजना PWD की सभी सड़कों पर लागू की जाएगी। एक कंट्रोल रूम बनेगा। कोई लाइट खराब हुई तो अपने आप पता चल जाएगा और उसे तुरंत बदल दिया जाएगा।

Advertisement