कानपुर देहात। शादी की खुशियां गम में तब्दील हो गई। जब शादी करने आ रहे दूल्हे ने शादी करने से इनकार कर दिया। इनकार की वजह अतिरिक्त दहेज की मांग और मोटरसाइकिल थी जो पूरी न होने के चलते दूल्हे और उसके परिजन द्वारा मना कर दिया गया। दुल्हन की तबीयत खराब हो गई जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से दुल्हन को रैफर कर दिया गया है ।
पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?
थाना सिकंदरा क्षेत्र के जमुआ गांव के भारत सिंह ने अपनी पुत्री खुशबू वर्ष की शादी इटावा जनपद के थाना बकेवर गांव के सुनवषा गांव के रहने वाले लल्लन बाबू दोहरे के पुत्र अंकुश राज के साथ तय की थी। बीती 29 तारीख को भारत सिंह ने शादी की रस्म से पहले तिलक की रस्म पूरी कर दी थी। 10 तारीख को भारत सिंह के यहां बारात आनी थी। तभी भारत सिंह को पता चला कि लल्लन सिंह अपने बेटे अंकुश राज की बारात लेकर भारत सिंह के घर नहीं आ रहे हैं।
जब भारत ने न आने का कारण पूछा तो दूल्हा अंकुश के द्वारा बताया गया कि उसकी सरकारी नौकरी लग गई है। उसे दहेज अधिक चाहिए । शादी के समय जो तय हुआ था वह दहेज कम है । उसे दहेज में अलमारी, फ्रीज, कलर टीवी और अपाचे मोटरसाइकिल सहित कैश भी चाहिए। तभी वह बारात लेकर खुशबू से शादी करने उसके घर आएगा।
खुशबू को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया
बारात ना आने की सूचना पता चलते ही खुशबू की अचानक तबियत बिगड़ गई। खुशबू को उल्टियां होने लगी व अचेत होकर नीचे गिर गई। परिजनों ने खुशबू को आनन फानन में सिकंदरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा पहुंचा जहां पर मौजूद चिकित्सक द्वारा गंभीर स्थिति देखते हुए खुशबू को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । जहाँ परिजनों ने उसे प्राइवेट अस्पताल के लिए रेफर करवा कर उपचार करवा रहे हैं ।