Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. ‘हिम्मत हैं तो बिहार में RSS को बैन कर दिखाएं लालू यादव’,गिरिराज सिंह ने दी चुनौती

‘हिम्मत हैं तो बिहार में RSS को बैन कर दिखाएं लालू यादव’,गिरिराज सिंह ने दी चुनौती

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

PFI पर बैन के बाद बिहार में सियासी तनातनी चल रही है. JDU से ललन सिंह के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी बैन के खिलाफ हैं. उन्होंने तो RSS को ही बैन करने की मांग कर डाली.लालू यादव के बयान के बाद काफी बवाल मचा, बीजेपी खेमे से लगातार RJD पर हमले बोले जाने लगे.ऐसे में बीजेपी के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसे लेकर सीधे-सीधे आरजेडी सुप्रीम लालू प्रसाद यादव को ही चुनौती दे दी है. गिरिराज सिंह ने लालू यादव को कहा है कि हिम्मत है तो बिहार में RSS को बैन करके दिखाएं.

पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़

गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर दी लालू को चुनौती

गिरिराज सिंह ने गुरुवार की सुबह-सुबह लालू प्रसाद यादव को चैलेंज किया. उन्होंने ट्वीट किया कि ‘हमें आरएसएस का स्वयंसेवक होने पर गर्व है,क्या लालू यादव कह सकते हैं कि वह PFI के सदस्य हैं? बिहार में उनकी सरकार है, हिम्मत है तो बिहार में आरएसएस को बैन कर दो.’

आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने गिरिराज सिंह को जवाब देते हुए कहा कि उन्होने लालू जी को ध्यान से नहींं सुना लालू यादव ने सरदार पटेल का उदाहरण देते हुए कहा था कि उन्होंने R.S.S. पर सबसे पहले बैन किया था. गिरिराज सिंह को सरदार पटेल की मूर्ति के पास जाकर थोड़ा सीखने की जरूरत है.

Advertisement