बदायूं। यूपी के बदायूं जिले में खेत से होकर गुजर रही बिजली के तार की चपेट में आने से छात्रा की मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की। छात्रा की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
पढ़ें :- UP: बिजली निजीकरण के खिलाफ फूटा गुस्सा, छह दिसंबर को विद्युतकर्मी करेंगे आंदोलन, राज्य कर्मचारी भी देंगे सर्मथन
छात्रा अपने मिर्च के खेत में घास लेने गई थी तभी हुआ हादसा। बताया जाता है कि बिजली का तार काफी नीचे होने को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष था। लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। घटना बिल्सी थाना क्षेत्र के रुदेना गांव की है।