लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में नीट की तैयारी कर रही छात्रा की 9वीं फ्लोर से गिरकर मौत हो गई। बताया जाता है कि फ्रेंड के साथ पार्टी के बाद बालकनी में अपने दोस्त के साथ खड़ी होकर बातचीत कर रही थी। बालकनी में मोबाइल से बात करते वक्त अचानक बैलेंस बिगड़ने से 24 वर्षीय श्रुति वर्मा की गिरकर मौत हो गई।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
पुलिस ने बताया कि परिवार ने कोई आरोप नहीं लगाया है। छात्रा की हत्या, हादसा व आत्महत्या में पुलिस उलझी है। सीतापुर निवासी 24 वर्षीय श्रुति वर्मा लखनऊ में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। घटना सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित सेलिब्रिटी मीडोज अपार्टमेंट की है।