नई दिल्ली। दिल्ली के कंझावला फायरिंग मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को बड़ी कामयाबी मिली है। क्राइम ब्रांच ने गोगी गैंग के बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मालूम हो कि बदमाश ने कंझावला में फायरिंग करके एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था।
पढ़ें :- मशहूर फिल्म निर्माता संदीप कपूर के साथ 50 लाख की धोखाधड़ी, अच्छे रिटर्न का ख्वाब दिखाकर बिल्डिंग निर्माण में कराया निवेश
आरोपी का नाम कुलवंत दलाल है। पुलिस ने सूचना के आधार पर द्वारका सेक्टर 21 से जाल बिछाकर गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने बदमाश को दबोचा। बदमाश अपने किसी सहयोगी से द्वारका सेक्टर 21 में मिलने के लिए आया था। पुलिस ने आरोपी के पास से दो ऑटोमैटिक पिस्टल, 17 कारतूस और लूटी हुई बाइक भी बरामद की है।