जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने शुक्रवार शाम एक यात्री के पास से 20 लाख का सोना पकड़ा है। वह सोने को पेच (screw) के रूप में लाया था। उसने इसे सूटकेस में कसा था।
पढ़ें :- पंजाबः हेरोइन के साथ ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार, दो साथी फरार
एयर इंडिया की फ्लाइट से आया यात्री दुबई से सोने की तस्करी कर जयपुर लेकर आया था। कस्टम विभाग ने सोने को जब्त कर यात्री से पूछताछ शुरू कर दी है। कस्टम अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम 5:45 पर एयर इंडिया की फ्लाइट दुबई से जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आई। एक्स-रे स्क्रीनिंग के जरिए सामान की जांच की गई।
दुबई से आए एक यात्री के सामान की एक्स-रे स्क्रीनिंग में संदेह हुआ। यात्री के सूटकेस को स्कैन करने पर उसमें डार्क इमेंज दिखाई दी। पूछताछ में सूटकेस के चेक-इन बैगेज खोलने पर सोने के 36 स्क्रू कसे मिले। दुबई से तस्करी कर लाया गया सोना 99.90 शुद्ध है। पकड़े गए सोने का वजन 318 .34 ग्राम है, जिसकी कीमत 19 लाख 56 हजार 199 रुपए है।