लखनऊ। यूपी में युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 530 रिक्तियां निकाली हैं। जिसमें ऑडिटर (लेखा परीक्षक) के 529 और असिस्टेंट अकाउंटेंट (सहायक लेखाकार) के एक पद हैं। भर्ती के लिए फॉर्म 11 जुलाई से भरे जाएंगे। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख पहली अगस्त है। फॉर्म में संशोधन आठ अगस्त तक किया जा सकेगा।
पढ़ें :- UP : लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद मुस्लिम समाज से नाराज हुईं मायावती
आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने गुरुवार को भर्ती कार्यक्रम जारी किया। भर्ती के लिए PET-2022 स्कोर वाले पात्र होंगे। आयोग की वेबसाइट http//upsssc.gov.in पर आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे। सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपए रखा गया है। सेलेक्शन होने पर हर महीने 20 हजार से 92 हजार रुपए सैलरी मिलेगी।
निदेशक स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग के अधीन 138 पद हैं। इनमें अनारक्षित 63, एससी 28, एसटी तीन, ओबीसी 31 व ईडब्ल्यूएस के 13 पद हैं। सहकारी समितियां एवं पंचायत लेखा परीक्षा निदेशालय में 391 पद हैं। इनमें अनारक्षित 155, एससी 83, एसटी सात, ओबीसी 107 व ईडब्ल्यूएस के 39 पद हैं। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग में सहायक लेखाकार का एक पद है।