Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एलान,पंजाब की ये सड़क होगी टोल-फ्री

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एलान,पंजाब की ये सड़क होगी टोल-फ्री

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के लोगों के अलावा वहां जाने वाले लोगों को बड़ी राहत दी है. सीएम मान ने समय-सीमा पूरी कर चुके टोल प्लाजों को बंद करने की अपनी मुहिम जारी रखते हुए राज्य की सड़कों को टोल मुक्त करने का ऐलान किया है. उन्‍होंने कहा कि होशियारपुर-टांडा सड़क लाचोवाल टोल प्लाज़ा जिसकी समय-सीमा 14 दिसंबर, 2022 को ख़त्म हो गई थी, को बंद करने का ऐलान किया गया है.

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज होशियारपुर के लछोवाल टोल प्लाजा पहुंचेंगे. टांडा रोड स्थित लचोवाल टोल प्लाजा की एक्सपायरी हो चुकी है. टोल प्लाजा बंद होने से होशियारपुर से टांडा जाने वाले लोगों को टोल शुल्क नहीं देना होगा. यह सड़क होशियारपुर से टांडा तक जाती है. आगे यह सड़क अमृतसर तक जाती है.

पहले संगरूर के 2 टोल प्लाजा भी किए गए थे बंद

इससे पहले संगरूर में 2 टोल प्लाजा बंद किए गए थे. संगरूर पहुंचकर सीएम भगवंत मान ने यह ऐलान किया. मान ने कहा था कि कंपनी ने उनसे 6 महीने का समय मांगा था. समय नहीं देने पर 50 करोड़ के मुआवजे की मांग की गई. कंपनी कोरोना और किसान आंदोलन के दौरान हुए नुकसान की दलील दे रही थी. कोई और सरकार होती तो 6 महीने की जगह बाकी पैसे हमें दे देते. आप सरकार ने कंपनी की मांग को खारिज कर दिया था.राज्य सरकार पहले ही ऐसे सभी डिफाल्‍टरों की सूची तैयार कर रही है. उन्होंने खुलासा किया कि लाचोवाल में टोल प्लाज़ा का प्रबंध करने वाली कंपनी ने 2007 से नियमों का उल्लंघन किया है.

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
Advertisement