लखीमपुर खीरी।
पढ़ें :- मैनपुरी में आवासीय विद्यालय में छात्र ने फांसी लगाकर दी जान
गांव के लोग अपना कीमती सामान ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लादकर सुरक्षित स्थानों के लिए पलायन कर रहे हैं।
पूरा गांव नदी की बाढ़ की चपेट में आ गया है। गांव में स्थित सरकारी स्कूल, मंदिर शारदा नदी में समा गए हैं। गांव के लोग अपने पक्के मकान तोड़ते नजर आ रहे हैं। गांव के लोगों ने जिला प्रशासन पर मदद न करने के आरोप लगाए हैं।
लोगों का कहना है कि जिले के अफसर आते हैं, लेकिन कोई ठोस कदम उनके द्वारा नहीं उठाया जा रहा है। गांव के लोगों में शारदा नदी के बढ़े जलस्तर का खौफ समाया है।