School Timing: दिल्ली में शीतकालीन अवकाश के तहत सभी सरकारी स्कूल एक जनवरी से 12 जनवरी तक बंद रहेंगे। प्रदेश सरकार ने गुरुवार को यह घोषणा की।
पढ़ें :- Delhi News: 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को मिला आयुष्मान योजना कार्ड, 10 लाख तक का मिलेगा मुफ्त इलाज
दिल्ली सरकार ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शिक्षा निदेशालय के आदेश के तहत सभी सरकारी स्कूल 1 जनवरी से 12 जनवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश के दौरान बंद रहेंगे। नौवीं से 12वीं कक्षा के लिए दो जनवरी से 14 जनवरी 2023 तक रेमेडियल क्लास आयोजित की जाएंगीं।
शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक 9वीं से 12वीं के छात्रों की ‘उपचारात्मक कक्षाएं’ बोर्ड एग्जाम को देखते हुए संचालित की जाएंगी। इस दौरान छात्रों का कॉन्सेप्ट क्लियर किया जाएगा। ये कक्षाएं दो शिफ्टों में आयोजित की जाएंगी। अगर कोई स्कूल से संचालित होगा तो वहां पर कक्षाएं सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक संचालित की जाएंगी। वहीं, अगर कोई स्कूल इवनिंग शेड्यूल के हिसाब से संचालित होगा तो वहां पर कक्षाएं दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक संचालित की जाएंगी।
साथ ही इसे नियमित रूप से अपडेट करने के लिए भी कहा गया है। यह रिकॉर्ड सामान्य स्वास्थ्य के साथ-साथ स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति से संबंधित होना चाहिए ताकि कुपोषण के जोखिम वाले बच्चों की समय रहते पहचान की जा सके और माता-पिता को तदनुसार सूचित किया जा सके।