चंडीगढ़। रोज़गार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित युवा एंटरप्रेन्योर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहुंचे। इस मौके पर सीएम ने कहा कि सरकार के उद्देश्य के साथ मिलकर निजी संस्थानों के सहयोग से युवा एंटरप्रेन्योर्स को बढ़ावा देना उद्देश्य है। युवाओं को लगातार रोज़गार के अवसर मिलते रहे, इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है।
पढ़ें :- हरियाणाः सिरसा में 3 मार्च को कांग्रेस की जनसंदेश रैली, ऐतिहासिक भीड़ उमड़ने का दावा
कहा कि नए विचार और नए विकल्पों को तलाश कर हमें आगे बढ़ना होगा। कोरोना के वक़्त पूरे विश्व ने परेशानी का दौर देखा। कोरोना संकट से निकल कर देश और प्रदेश दोनों विकास की राह पर अग्रसर है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा युवाओं को लीक से हटकर कुछ नया सकारात्मक करने का संदेश देते हैं । सरकार सरकारी नौकरी में मिशन मेरिट चलाकर युवाओं को रोज़गार प्रदान कर रही है।