लखनऊ। अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हजरतगंज में रामलला की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा। शोभायात्रा में सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद रही। उधर, अमेठी में भी 22 जनवरी को होने वाली भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजन हुए।
पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अमेठी के मुसाफिरखाना में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। ढोल नगाड़ों के साथ सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने मुसाफिरखाना कस्बे में शोभायात्रा निकाली । जय श्रीराम के नारों से गूंजा पूरा कस्बा गूंज गया। शोभायात्रा में राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान जी लोगों को आकर्षण का केंद्र रहे।