Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News:नोएडा में 6 मंजिला बिल्डिंग में आग लगने से लोगो में दहशत, दो दर्जन से अधिक परिवारों को बचाया गया

UP News:नोएडा में 6 मंजिला बिल्डिंग में आग लगने से लोगो में दहशत, दो दर्जन से अधिक परिवारों को बचाया गया

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Noida News:नोएडा वेस्ट में 6 मंज़िला बिल्डिंग में आग लगने की घटना आई सामने,नोएडा वेस्ट में शाहबेरी की यह घटना है जहां 6 मंजिला बिल्डिंग में आग लगने से काफी संख्या में लोग फंस गए है,इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एडीशनल CP आरएस छबि, डीसीपी, एडीसीपी, सीएफओ सहित पुलिस कर्मी और फायर कर्मी पहुंचे है,फिलहाल सभी बिल्डिंग के रेजिडेंट्स सुरक्षित हैं

पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है,घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया,और कोई जनहानि की सूचना नहीं है. बिल्डिंग के सभी तल्लों पर मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. बेसमेंट में किन कारणों से आग लगी थी, इसकी पड़ताल में फायर विभाग जुटा हुआ है.

शुरुआती सूचना मिलते ही अफसर अलर्ट हुए, इसके अलावा फायर टेंडर भी मौके पर पहुंच गए. एक तरफ आग बुझाने का काम किया जा रहा था तो दूसरी तरफ रेस्क्यू का काम तेजी से किया जा रहा था. एडिशनल CP लॉ एंड ऑर्डर ने खुद सीढ़ियों से चढ़कर किसी के भी आग में न फंसे होने को सुनिश्चित किया और रेस्क्यू ऑपरेशन को मॉनिटर किया. फिलहाल सभी बिल्डिंग के रेजिडेंट्स सुरक्षित हैं. एडीशनल CP लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि आग किन कारणों से लगी है, उसका पता लगाया जा रहा है. कोई जनहानि नहीं हुई है. इसके अलावा उन्होंने फायरकर्मियों की तारीफ भी की.

Advertisement