फतेहपुर। यूपी के फ़तेहपुर जिले में थरियांव थाना क्षेत्र के आम्बापुर कस्बे के रहने वाले किराना व्यवसाई विजयपाल सिंह उर्फ कंम्पट ने घरेलू कलह के चलते अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि थरियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत आम्बापुर कस्बे में विजयपाल सिंह लोधी (45) ने खुद की एसबीबीएल गन से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच पड़ताल में आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह सामने आया है।