गुजरात में विधानसभा चुनाव के एलान के बाद अब यूपी में भी सियासी पारा चढ़ने लाग है. वहीं दूसरी ओर मोरबी हादसे के बाद विपक्षी दल बीजेपी पर जमकर निशाना साध रहे हैं. लेकिन इसी बीच कलाकारों के गानों ने भी माहौल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. अब बीजेपी पर तंज कसते हुए भोजपुरी कलाकार नेहा सिंह राठौर ने ‘गुजरात में का बा’ (Gujrat Me Ka Ba Song) गाना गाया है, जो काफी सुना जा रहा है.
पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
नेहा सिंह राठौर ने अपने गाने के जरिए बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधे तौर पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने गाने के जरिए मोरबी हादसा होने के बाद भी पीएम मोदी की हुई जनसभा को लेकर तीखा तंज कसा है. उन्होंने गाने में प्रोपगेंडा को लेकर भी निशाना साधते हुए प्रश्न किया है, “गुजरात में का बा?” गाने के जरिए लोगों की मौत और उसके बाद हो रही राजनीति पर भी टिप्पणी की गई है.
गुजरात में का बा?
Youtube link: https://t.co/kNauDp0PqK#NehaSinghRathore #MorbiBridgeCollapse #Gujrat #election #bhojpuri #broken #Machchhuriver #MorbiBridge #MorbiScam #MorbiBridgeTragedy #Morbi pic.twitter.com/HGDQDyQx9D— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) November 4, 2022
पढ़ें :- बॉलीवुड में असमानता: क्यों नायिका जल्दी मां बन जाती हैं और नायक हमेशा हीरो रहते हैं?
आपको बता दें कि इससे पहले नेहा सिंह राठौर ने यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान भी अपने गानों के जरिए सुर्खियां बटोरी थीं. उस वक्त भी उन्होंने बीजेपी सरकार और सत्ता पक्ष के पांच साल के कामकाज पर जमकर तंज सका था. लेकिन इस बीच कलाकारों के गानों ने भी माहौल बनाने का काम किया था. उस समय ‘यूपी में का बा’ के जवाब में बीजेपी सांसद रवि किशन ने ‘यूपी में सब बा’ गाना गाया था.