Gujarat( Valsad): गुजरात के वलसाड (Valsad)से फैक्ट्री में भीषण आग लागने कि घटना सामने आई है, वलसाड (Valsad)के उमरगाम स्थित एक फैक्ट्री में अचानक से भयानक आग लग गई और देखते-देखते आग चारो तरफ फैल गई और पूरी इमारत आग के चपेट में आ गई ,इस घटना कि सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग कि कई गाड़ियां पहुंची
पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
उमरगाम स्थित एक फैक्ट्री में देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया। इस पर फैक्ट्री कर्मियों ने दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया,आग लगने से फैक्ट्री में काफी नुकसान हुआ