Hair Fall Problem : आज के वक्त में लगभग हर कोई तेजी से झड़ते बालों से काफी परेशान है। ना सिर्फ पुरुष बल्कि लड़कियों में भी यह समस्या काफी तेजी से फैल रहा है। झड़ते बालों से परेशान होकर उसके रोकथाम के लिए लोग कई तरह के केमिकल युक्त प्रोडक्ट और कई अन्य हानिकारक वस्तुओं का उपयोग भी कर रहे हैं।
पढ़ें :- पिज़्ज़ा बनाम पराठा: फास्ट फूड ने कैसे बदल दी भारत की थाली
पर इससे ना सिर्फ बाल और कमजोर होते जा रहे हैं बल्कि यह उपयोग आपके बालों और ज्यादा घातक साबित हो सकती हैं। ऐसे में जरूरी है कि किसी ऐसे उपाय (Hair Fall Remedies) को हम प्रयोग में लाएं जिससे हमारे बालों को नुकसान भी न पहुंचे और हमारे बाल भी मजबूत हों और उनका झड़ना रुक सके। ऐसे में हम आज आपको ऐसे ही एक नुस्खे का प्रयोग बताने जा रहे हैं जिसका उपयोग आपके बालों को लंबी ग्रोथ और मजुबती प्रदान करने में लाभदायक सिद्ध होगा।
पपीता का हेयर मास्क आपके बालों को देगा बेहतर ग्रोथ
पपीता (Papaya Hair Masks) जितना शरीर के लिए और चेहरे के लिए लाभदायक है उससे कहीं ज्यादा इसका उपयोग आपके बालों के लिए भी लाभदायक हो सकता है। बस करना ये है कि आपको 2 बड़े चम्मच पके हुए पपीते का गूदा लेना है और उसमें 1 पक्का हुआ केला, 1 चम्मच जैतून का तेल और एक छोटा चम्मच शहद मिला लें। अब इन सभी मिश्रण को आपस में तब तक मिला लें जब तक यह एक समान पेस्ट के रूप में ना तब्दील हो जाए।
पढ़ें :- 7–8 सितंबर 2025: रात के आसमान में खिलेगा लाल चाँद
जब मिश्रण तैयार हो जाए तो इसे हल्के हाथों से अपने स्कैल्प पर लगाएं और अच्छी तरह से मिलाने के बाद आप इसे 20 से 25 मिनट के लिए छोड़ दें और बालों को गर्म पानी से भीगे हुए तौलिए से लपेट लें (Hair Fall Remedies) । 20 से 25 मिनट रखने के बाद इसे पानी से अच्छे तरह से धो लें। ऐसा करने से आपको कुछ ही दिनों के भीतर लाभ मिलता नजर आयेगा।
पपीते के साथ दही का मास्क भी हो सकता है लाभकारी
यूं तो दही और अंडे का मास्क आपने कई बार सुना होगा पर अक्सर नॉन वेजिटेरियन के लिए ये मास्क प्रयोग करना संभव नहीं हो पाता। ऐसे में आप अंडे की जगह पपीते का प्रयोग कर सकते हैं। जी हां सबसे पहले आपको पपीते का पल्प लेना है और फिर एक छलनी के उपयोग से पपीते का रस निकाल लेना है। अब 2 बड़े चम्मच पपीते का रस लें और 2 बड़े चम्मच दही लें (Home Made Remedies at Home)। इन दोनों को एक साथ अच्छे से मिला लें।जब यह मिश्रण अच्छे से तैयार जो जाए तो इसका लेप अपने स्कैल्प पर हल्के हाथों से बिलकुल अच्छी तरह से लगा लें।
पढ़ें :- भ्रष्टाचार मुक्त भारत की ओर कदम: ट्रैफिक नियमों का पालन ही असली समाधान
साथ ही और ज्यादा बेहतर परिणामों के लिए आप अपने बालों को गर्म पानी से भीगे तौलिए से लपेट लें। जब यह मास्क अच्छी तरह से मिल जाए तो करीब 20 मिनट बाद अपने बालों को शैम्पू से धो लें। ऐसा प्रयोग करने से आपके बालों का ग्रोथ भी बढ़ेगा और आपके बालों का टूटना भी कम होगा। इस लेप का प्रयोग आप सप्ताह में अपने सुविधानुसार दो बार प्रयोग कर सकते हैं।
एंटीऑक्सीडेंट आपके बालों को मजबूत बनाने में लाभकारी
दरअसल पपीते में पर्याप्त पोषक तत्व, एंटीऑक्सीडेंट और अन्य कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं (Hair Fall Remedies)। जो आपके बालों के लिए बेहद ही लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं। इनका उपयोग बालों को चमकदार और मजबूत बनाने में काफी मदद करता है। इसके अलावा पपीता चेहरे के लिए भी काफी फायदेमंद होता है।