हमीरपुर। हिस्ट्रीशीटर के पिता का गांव में ही बीती रात बुधवार करीब 8:45 बजे सड़क किनारे शव पड़ा मिला। सिर व चेहरे पर चोट का कई निशान मिलने से हत्या करने के बाद शव को फेंकने की बात सामने आ रही है। वहीं, जानकारी होने पर रात दस बजे के आसपास सीओ सदर व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और वीडियोग्राफी कराई और मामले की जांच शुरू की।
पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?
यह है मामला
कुरारा थाना क्षेत्र के संवेदनशील गांव पतारा निवासी 50 वर्षीय रामसागर यादव का खून से सना शव गांव के बीच में बने लालदास बाबा मंदिर को जाने वाली सड़क पर सड़क किनारे नाली में पड़ा मिला। रात में वहां से गुजरे ग्रामीण ने शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी।
सीओ सदर राजेश कमल ने बताया कि मृतक का पुत्र दीपक यादव थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर हत्या, हत्या के प्रयास व लूट समेत करीब 12 मुकदमे दर्ज हैं। वह कई संगीन अपराधों में लिप्त होने के कारण जेल में सजा काट रहा है।
थाना प्रभारी योगेश तिवारी ने बताया कि सिर से काफी खून बह जाने के कारण उसकी मौत होना प्रतीत हो रही है। वही जांच में पता चला है कि वह अत्यधिक शराब पीने का आदी था। प्रथम दृष्टया नशे में गिरने से सिर पर चोट लगने से मौत होना प्रतीत हो रही है। फोरेंसिक टीम समेत थाने की पुलिस जांच कर ही है। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद मौत की असली वजह का पता चल सकेगा।
पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई
वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि पुत्र दीपक अपराधी प्रवृत्ति का है। गांव में उसकी कई लोगों से दुश्मनी है। इस कारण किसी ने खुन्नस निकालते हुए उसके पिता की हत्या कर दी गई है।