नई दिल्ली । सुनने में अलग और अजीब लग रहा है लेकिन हींग और दूध मिलाकर पीने से कई तरह की समस्याओं का जड़ से समाप्त हो सकती है। हींग को सारे भारतीय किचन में देखा जाता है खाने में इसका उपयोग होता है। जिस भी चीज में हींग डाल दी जाती है, उसका स्वाद और महक कमाल का हो जाता है। कई सब्जियां और डिश बनाने में हींग का यूज होता है। हालांकि, कम लोग ही जानते हैं कि दूध में हींगमिला देने से यह सेहत के लिए अमृत बन जाता है. आइए जानते हैं इसके जबरदस्त फायदे…
पढ़ें :- पांच साल में सात बार.... छूटे न टीका एक भी बार
पाचन दुरुस्त बनाए
हींग वाला दूध पीने से पाचन काफी बेहतर हो जाता है. हींग के सेवन से कब्ज, एसिडिटी, गैस और अपच जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है. पाचन से जुड़ी किसी तकलीफ में दूध में हींग को मिलाकर पीना फायदेमंद माना जाता है.
पाइल्स की परेशानी करे दूर
अगर कोई पाइल्स की समस्या से परेशान है तो उसे हींग वाला दूध पीना चाहिए. यह फायदेमंद हो सकता है. पाइल्स की समस्या को यह कम करने का काम करता है. दर्द से भी आराम दिलाता है.
पढ़ें :- टीबी इलाज में बड़ी खोज: IIT बॉम्बे ने बताया दवाओं को धोखा देने की पूरी प्रक्रिया
कान का दर्द छूमंतर
अगर कान काफी तेज दर्द कर रहा है तो आप दूध और हींग को मिलाकर कान में डाल सकते हैं. इससे दर्द दूर हो सकता है. बकरी के दूथ में हींग मिलाने से यह ईयर ड्रॉप की तरह काम करने लगता है. रात में इसकी ड्रॉप कान में डालें और सुबह कान साफ कर लें.
लीवर के लिए फायदेमंद
दूध में हींग मिलाकर पीने से लिवर को काफी फायदा पहुंचता है. इससे लिवर से जुड़ी समस्याएं दूर हो सकती हैं. हींग वाला दूध पीने से बॉडी एक्टिव हो जाती है और कई तरह के लाभ मिलते हैं।
पढ़ें :- कहीं इन गलतियों से तो नहीं झड़ रहे आपके बाल? जानें आयुर्वेद के सही तरीके