नई दिल्ली, 1 जुलाई 2022 : सोचिए अगर किसी दिन आपके मोबाईल में मैसेज आए कि आपके अकाउंट में करोड़ों रुपये आ गये हैं। यकिन मानिये आप इस मैसेज पर पहले तो विश्वास नहीं करेंगे, लेकिन ये सच निकला तो आप खुद को दुनिया का खुशनसीब व्यक्ति समझने लगेंगे। कुछ ऐसी ही तकनीकी गड़बड़ी एचडीएफसी बैंक में भी हुई। इस गलती की वजह से बैंक के ग्राहकों के अकाउंट में अचानक करोड़ों रुपये आ गये। अब बैंक को इन पैसों की वसूली के लिए मुश्किल हो रही है।
पढ़ें :- टैरिफ के नाम पर दुनियां को धमकाने वाले ट्रंप अपनी ही घर में फंसे
एक रिपोर्ट के मुताबिक बैंक ने गलती से 4468 ग्राहकों के खातों में 100 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए थे। BQ Prime की एक रिपोर्ट के अनुसार इस गड़बड़ी से बैंक अभी तक करीब 35 से 40 करोड़ रुपयों की वसूली नहीं कर पाया है। इन पैसों की वसूली में सहयोग न करने वाले ग्राहकों का कहना है कि बैंक के रिकवरी एंजेट उन्हें डरा रहे हैं।
एचडीएफसी बैंक ने BQ Prime को दिए एक बयान में कहा कि 28 मई की रात और 29 मई की सुबह सिस्टम पैच को अपग्रेड किया था। जिसके कुछ समय बाद ग्राहकों के खातों में बैलेंस में गड़बड़ी दिखने लगी। इससे पहले भी मई में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसमें बैंक की ओर से करीब 100 खातों को फ्रीज किया गया था। लेकिन इस गड़बड़ी की वजह से ग्राहकों के अकाउंट में करीब 13 करोड़ रुपये ट्रांसफर हो गये थे। यह मामला चेन्नई में हुआ था। सिस्टम को अपग्रेड करने के दौरान ये गलती हुई थी।