Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलिया में पति की हैवानियतः दो मासूम समेत पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर खुद भी दे दी जान

बलिया में पति की हैवानियतः दो मासूम समेत पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर खुद भी दे दी जान

By Rakesh 

Updated Date

बलिया। यूपी के बलिया जिले के बांसडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत देवढ़ी गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पारिवारिक कलह के चलते पत्नी सहित दो मासूम बच्चों को मौत के घाट उतारने के बाद खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

एसपी एस आनंद ने बताया कि रविवार रात लगभग 10:30 बजे नगरा थानाक्षेत्र के रहने वाले अंकित ने थाने में सूचना दी कि मेरी बहन को देवड़ी गांव के रहने वाले मेरे जीजा श्रवण राम बहुत पीट रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो घर में कोई नहीं दिखाई दिया। आसपास तलाश किया गया तो घर के सामने ही बगीचे में श्रवण राम पेड़ से लटका हुआ था।

इसके बाद उसकी पत्नी शशिकला और बड़े पुत्र सूर्या (7) व छोटे पुत्र (6 माह) का शव मिला। जिसके ऊपर धारदार हथियार के चोट थे। मृतका के छोटे भाई ने बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। लगता है कि पारिवारिक कलह के कारण श्रवण कुमार ने अपनी पत्नी और बच्चों को मारकर खुद भी आत्महत्या कर ली है।

Advertisement