Health Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2023-2024 के लिए आम बजट पेश किया. लोकसभा में देश का आम बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हेल्थ केयर सेक्टर के लिए भी बड़ा ऐलान किया है.उन्होंने कहा कि 2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ सहस्थान में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि फार्मासूटिकल सेक्टर में नई योजनाएं लाई जाएंगी.
पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
इतनी बड़ी संख्या में खोले जा रहे नए नर्सिंग कॉलेजों से न केवल नर्सिंग के छात्रों बल्कि नर्सिंग के एकेडमिक फील्ड से जुड़े लोगों को रोजगार के बड़े अवसर मिलेंगे. इसके साथ ही वित्त मंत्री ने 2047 तक चिकित्सा उपकरणों के लिए नया पाठ्यक्रम लागू करने का भी ऐलान किया है.
हेल्थ बजट 2023 की बड़ी घोषणाएं
. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की प्रयोगशालाएं देशभर में बनाई जाएंगी. इससे मेडिकल क्षेत्र और नई-नई बीमारियों को लेकर रिसर्च को बढ़ावा मिलेगा.
. आसीएमआर (ICMR) के लैब और बढ़ाए जाएंगे ताकि आमलोगों तक इसकी सुविधा पहुंच सके.
पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
. आने वाले सालों में मेडिकल फिल्ड में निजी निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि इसे बेहतर बनाया जा सके
. वित्त मंत्री ने साल 2047 तक देश से सिकल सेल एनीमिया बीमारी को जड़ से खत्म करने का भी लक्ष्य रखा है.
. डॉक्टरी की पढ़ाई कराने वाले 157 मेडिकल कॉलेजों के आसपास ही 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोलने की बड़ी घोषणा की है.
पिछले साल बजट में क्या था
बता दें कि पिछले साल बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना का तोहफा देते हुए स्वास्थ्य बजट में 135 प्रतिशत का इजाफा करने का ऐलान किया था. इसे 94 हजार से बढ़ा कर 2.38 लाख करोड़ रुपए कर दिया गया था. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अगले 6 सालों में करीब 61 हजार करोड़ रुपए खर्च करने का भी ऐलान किया था.