Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ः बलरामपुर में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं चरमराईं, मरीज परेशान

छत्तीसगढ़ः बलरामपुर में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं चरमराईं, मरीज परेशान

By Rakesh 

Updated Date

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन के बैनर तले बलरामपुर जिले में भी कर्मचारियों ने भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिले के समस्त स्वास्थ्य विभाग के नर्सिंग स्टाफ एवं जूनियर डॉक्टर अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर 21 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर हैं।

पढ़ें :- Health News : भारत में वायरल फीवर का बढ़ता खतरा, जाने उपाए और कारण...

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के आंदोलन पर चले जाने की वजह से स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। बलरामपुर जिले के समस्त चिकित्सालयों में आने वाले मरीजों को उपचार के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आंदोलन पर बैठे स्वास्थ्य विभाग के जूनियर डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ का कहना है मांगों के संबंध में कई बार पत्राचार किया गया किंतु आज तक उनकी मांगें लंबित है।

कहा कि जब तक उनकी पांच सूत्रीय मांगों पर कोई विचार नहीं होता है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। कहा कि अगर उनकी मांग नहीं पूरी होती है तो आगे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

Advertisement