हरिद्वार। हरिद्वार के श्यामपुर कांगड़ी गांव में गंगा का तटबंध टूटने से हड़कंप मच गया। ऐहतियात के तौर पर तटबंध टूटने के बाद मौके पर पुलिस बल, एसडीआरएफ और गोताखोरों को तैनात किया गया है।
पढ़ें :- क्यों सुल्ताना का सपना हर किसी को पढ़ना चाहिए- भले ही आप साहित्य से दूर हों-
नदी के किनारे न जाने की दी गई हिदायत
तटबंध टूटने से गंगा का पानी गांवों में घुस रहा है, जिसके चलते गांव के लोग डर के साए में रह रहे हैं। करीब 5000 की आबादी वाले कांगड़ी गांव के साथ-साथ पांच गांव इसकी चपेट में आ गए हैं। पुलिस ने लोगों को नदी के किनारे ना जाने की हिदायत दी है।
आपदा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि भीषण बारिश के चलते बढ़े गंगा के जलस्तर से कांगड़ी गांव के पास बना तटबंध टूट गया है। जिससे कांगड़ी गांव के साथ-साथ सज्जनपुर, गाजी वाली और पीली सहित पांच गांवों को भी खतरा पैदा हो गया है।
मौके पर पुलिस फोर्स के साथ-साथ एसडीआरएफ तैनात
पढ़ें :- गेमिंग का सही संतुलन: मनोरंजन से सीख और करियर तक का सफ़र
हालात को देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स के साथ-साथ एसडीआरएफ को तैनात किया गया है। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी जूही मनराल ने बताया कि तटबंध टूटने के बाद इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही पुलिस फोर्स और एसडीआरएफ की एक टीम 24 घंटे मौके पर तैनात है। इसके अलावा लोगों को नदी के किनारे ना जाने की सलाह दी गई है।