लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस को शुक्रवार देर रात हजरतगंज मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भरा फोन आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सभी थानों को सूचित करते हुए हजरतगंज मेट्रो स्टेशन को छावनी बना दिया गया।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
पूरे मेट्रो स्टेशन की बम स्क्वॉड टीम द्वारा जांच की गई। इस संबंध में डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि शुक्रवार रात 11:05 बजे यूपी-112 के कंट्रोल रूम पर लैंडलाइन नंबर 05222723463 से कॉल करके युवक ने कहा कि वह सीतापुर से रमेश शुक्ला बोल रहा है। रात 11.48 बजे हजरतगंज मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ा दिया जाएगा। इसके पीछे बांदा निवासी दिनेश कुमार का हाथ है। दिनेश आतंकी है और बम बनाने का काम करता है। इसके बाद कॉल नॉट रीचेबल हो गई।
कॉल आते ही कंट्रोल रूम से हजरतगंज पुलिस समेत मध्य जोन के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया। हजरतगंज मेट्रो स्टेशन को छावनी बना दिया गया। बम स्क्वॉड व डॉग स्क्वॉड की मदद से मेट्रो स्टेशन की जांच की गई।
उन्होंने बताया कि काल आने के बाद दिनेश कुमार से संपर्क किया गया तो उसने बताया कि वह बांदा का रहने वाला है। रमेश शुक्ला से पुराना विवाद है। रमेश की पत्नी किसी के साथ भाग गई है और वह दिनेश पर ही शक कर रहा है।
इसलिए उसने दिनेश का नाम लगाते हुए पुलिस को झूठी सूचना दी थी। डीसीपी ने बताया कि कॉल करने वाले रमेश की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।