Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. झारखंड
  3. झारखंड के सीएम की कुर्सी खतरे में

झारखंड के सीएम की कुर्सी खतरे में

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

झारखंड में इन दिनों राजनैतिक उथल पुथल चल रही हैं,प्रदेश के सीएम हेमंत सोरेन की कुर्सी ही खतरे में पड़ गई है.राजभवन के फैसले के इंतजार के बीच बीजेपी की नजर अब झामुमो और कांग्रेस के 13 उन विधायकों पर हैं जो सरकार में रह कर खुश नही हैं. इस सियासी खेल में बीजेपी अब अपनी जमीन तलाश रही है.झारखंड की सियासत इनदिनों नाजुक मोड़ पर है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कुर्सी रांची के अनगड़ा में माइंस लीज पर लेने के मामले में खतरे में आ गई है. चुनाव आयोग की रिपोर्ट राजभवन पहुंचने के बाद इंतजार इस बात का है कि राज्यपाल क्या फैसला लेते हैं. राज्यपाल के फैसले के बाद ही सीएम हेमंत सोरेन ने विधायक दल की बैठक बुलाकर विधायकों को एकजुट रखने की कोशिश करेंगे. दूसरी तरफ बीजेपी गरमाई सियासत के बीच अपनी राह तलाश रही है. पिछले दिनों प्रदेश कार्यालय में हुए कोर कमिटी की बैठक में आगे की रणनीतियों पर चर्चा की गई.

पढ़ें :- PM मोदी आज रहेंगे पश्चिम बंगाल दौरे पर , भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में करेंगे चुनावी जनसभा

कांग्रेस के 18 विधायकों में से 3 विधायक पहले ही पैसे के मामले में जेल जा चुके है. कांग्रेस के बाकी पंद्रह विधायकों में से नाराज 10 और झामुमो के 3 असंतुष्ट विधायकों पर बीजेपी की नजर है. हेमंत सोरेन अगर पत्नी का नाम आगे करते हैं तो उनके परिवार के सदस्यों के साथ ही पार्टी के विधायकों में नाराजगी हो सकती है.शराब नीति के विरोध में झामुमो के अपने ही विधायक सरकार के खिलाफ आवाज उठा चुके हैं. अगर कांग्रेस के ये अंसतुष्ट विधायत भी एकजुट हो गए तो झारखंड की सियासत में बड़ा बदलाव आ सकता है. इधर झामुमो में लगातार बैठकों का दौर जारी रखा है. झामुमो की पूरी कोशिश अपने विधायकों को एकजुट करने में है.

Advertisement