लखनऊ। UP के सरकारी हॉस्पिटलों में वेंटिलेटर की स्थिति पर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। हाईकोर्ट ने सरकारी हॉस्पिटलों से वेंटिलेटर की रिपोर्ट तलब किया है। यूपी में कितने मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पतालों में वेंटिलेटर है, इसका ब्योरा मांगा है।
पढ़ें :- चिकित्सकों की संवेदनहीनताः मैनपुरी में अस्पताल के बाहर सड़क पर बच्ची को दिया जन्म
इसके अलावा कितने वेंटीलेटर काम कर रहे हैं और कितने वेंटीलेटर की व्यवस्था है, इन सभी का भी ब्योरा मांगा है। न्यायमूर्ति राजन राय व ओमप्रकाश शुक्ला ने ब्योरा मांगा है। अब हाईकोर्ट के रुख से कितने वेंटीलेटर काम कर रहे हैं और कितने डेड पड़े हैं, इसकी पोल खुलेगी।