Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. तेज रफ्तार बाइक ने महिला को मारी टक्कर, महिला की मौके पर मौत, पढ़ें

तेज रफ्तार बाइक ने महिला को मारी टक्कर, महिला की मौके पर मौत, पढ़ें

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

बलिया: सोमवार की रात एक तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से सड़क पार कर रही महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा महिला के शव को रखकर कुछ देर के लिये सड़क जाम भी किया गया। घटनास्थल पर पहुंची डंडारी पुलिस ने जाम को समाप्त करा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया।

पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार

मृतक महिला की पहचान बिशनपुर गांव निवासी विद्यानंद रजक की 52 वर्षीया पत्नी रतन देवी के रूप में कराई गई है। इस संबंध में डंडारी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि रात में खाना खाकर मृतक महिला सड़क पर टहल रही थी। इसी बीच बांक पंचायत के बिशनपुर गांव निवासी निरंजन सिंह अपनी बाइक से डंडारी की ओर जा रहे थे।

तभी सड़क पर टहल रही मृतक महिला बाइक की चपेट में आ गई। जोरदार ठोकर लगने के कारण महिला सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई। जब तक लोग उसे इलाज के लिए ले जाते, इस बीच उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही डंडारी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया। इस घटना में बाइक सवार के भी घायल होने की बात बताई जा रही है।

Advertisement