Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. तालाब में टूटकर गिरा हाईटेंशन तार, तीन भैंसों की मौत

तालाब में टूटकर गिरा हाईटेंशन तार, तीन भैंसों की मौत

By Rakesh 

Updated Date

संभल। यूपी के स़ंभल जिले में तालाब में उतरे हाईटेंशन करेंट से तीन भैंसों की मौत हो गई। पशुपालकों को दो लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। घटना संभल कोतवाली के मौहल्ला नूरियो सराय की है। जहां एक तालाब में भैंसें नहा रही थीं।

पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार

इस बीच ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर तालाब में गिर गया। हाईटेंशन करेंट से तीन भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। नगर पालिका की जेसीबी ने शव तालाब से निकाले हैं। पशुपालक ने पशुओं की मौत के लिए बिजली महकमे को जिम्मेदार बताया है।

Advertisement