बदायूं। यूपी के बदायूं जिले में जर्जर हाईटेंशन लाइन टूटकर एक घर पर गिर जाने से मां, बेटी और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। तीन लोगों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। मौके पर एसडीएम कल्पना जायसवाल और सीओ सुनील कुमार ने पहुंचकर जांच-पड़ताल की।
बिसौली कोतवाली क्षेत्र के कस्बा मोहल्ला ईदगाह रोड की घटना
बदायूं के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के कस्बा मोहल्ला ईदगाह रोड पर गौरैया वाली मस्जिद की है। यहां भीषण गर्मी के कारण लोग घर के बाहर सो रहे थे। इसी दौरान अचानक 11 हजार की लाइन का तार टूटकर गिर गया।
यह तार एक ही परिवार के छह लोगों पर गिरा। जिससे साजिद खान की पत्नी इशरत बी (47), बेटी निक्की (30) और बेटा अरूण खान उर्फ अल्लू (25) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साजिद खान (50) , भाई असलम (43) और भतीजा आनिब खान (12) गंभीर रूप से घायल हो गए।
पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार
परिवार को दी जाएगी हरसंभव मददः एसडीएम
बडा हादसा होते ही पूरे मोहल्ले में चीख पुकार मच गई। इस हादसे के बाद बिजली की सप्लाई बंद कराई गई। एसडीएम कल्पना जायसवाल ने कहा कि परिवार को हरसंभव मदद की जाएगी।