संभल। यूपी के संभल जिले में प्रिंटिंग प्रेस संचालक को धमकी भरा पत्र मिला है। मुस्लिम संस्थाओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस नहीं लेने पर धमकी दी गई है। तहरीक-ए-इंसाफ हिंद की ओर से लिखे पत्र में हिंदूवादी नेता सिमरन गुप्ता द्वारा दर्ज कराए केस वापस लेने को कहा गया है।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
केस वापस न लेने पर परिवार समेत हत्या की धमकी दी गई है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। धमकीभरा पत्र मिलने की घटना संभल जिले के गुन्नौर थाने के बबराला कस्बे की है। जहां के प्रिंटिंग प्रेस संचालक शिवरतन गुप्ता को रजिस्टर्ड डाक से भेजे गए दो भाषाओं में पत्र मिले हैं।
तहरीक एक इंसाफ हिंद की ओर से भेजे गए कथित पत्र में सिमरन गुप्ता द्वारा मुस्लिम संस्थाओं पर दर्ज कराए गए केस वापस लेने की धमकी दी गई है। केस वापस न लेने पर परिवार समेत हत्या की धमकी दी गई है। प्रिंटिंग प्रेस संचालक ने मामले की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि बबराला का प्रिंटिंग प्रेस संचालक शिवरतन गुप्ता सिमरन गुप्ता का चचेरा भाई है।