कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र में 7 दिसंबर से 24 दिसंबर तक आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में 22 दिसंबर को देश के गृहमंत्री अमित शाह संत सम्मेलन में शिरकत करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह के साथ-साथ देश के महान साधु समाज के लोग भी पहुंचेंगे। गौरतलब है कि धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में 7 दिसंबर से 24 दिसंबर तक अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
पढ़ें :- क्यों सुल्ताना का सपना हर किसी को पढ़ना चाहिए- भले ही आप साहित्य से दूर हों-
इसी उपलक्ष्य में 22 दिसंबर को संत सम्मेलन का आयोजन कुरुक्षेत्र ब्रह्मसरोवर के पुरुषोत्तमपुर में किया जा रहा है, जिसमें देश के गृहमंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे तो वहीं देश के महान साधु संत भी पहुंचेंगे और गीता पर मंथन करेंगे। मालूम हो कि 2016 से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान सम्मेलन की शुरुआत हुई थी और लगातार कई वर्षों से गीता महोत्सव में संत सम्मेलन का आयोजन हो रहा है।
यह पहला मौका है, जब देश के गृहमंत्री अमित शाह अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में पहली बार शिरकत करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इंस्पेक्टर निर्मल सिंह ने बताया कि सुरक्षा को लेकर सभी पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है और इसको लेकर विभिन्न जिलों से पुलिस भी बुलाई गई है।